बिना पासवर्ड WIFI को कैसे कनेक्ट करें ?
हेल्लो दोस्तों , हमारे इस ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस ब्लोग में मै आपको बताऊंगा की बिना wifi का पासवर्ड जाने किसी भी wifi को कैसे कनेक्ट कर सकते है ? आज के डिजिटल युग में इंटरनेट का उपयोग लगभग हर किसी की जरूरत बन चुका है। लेकिन कई बार हमें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है, जब हमें WiFi की जरूरत होती है, लेकिन हमारे पास उसका पासवर्ड नहीं होता। तो में आपको बिना पासवर्ड जाने wifi कनेक्ट करने का तरीका बताता हु।
एक बात का ध्यान रखे की इस तरीका का उपयोग आप केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए करोगे। हंमेशा ध्यान रखे की किसी भी नेटवर्क को कनेक्ट करने से पहले मालिक की अनुमति प्राप्त करे।
Wifi से बिना पासवर्ड के कनेक्ट कैसे करे ?
WPS ( Wi-Fi protected Setup ) का उपयोग करके हम किसी नेटवर्क से कनेक्ट हो सकते है। WPS एक ऐसा फीचर है जो आपको बिना पासवर्ड के नेटवर्क कनेक्ट करने में सहायता करता है।
WPS कैसे काम करता है ?
- अपने फोन या लैपटॉप में wifi सेटिंग्स पर जाए
- ध्यान दे की आपका wifi इनेबल हो
- अब wifi में जाके उस wifi को सेलेक्ट कर जिसे आप कनेक्ट करना चाहते है
- अब अपने राऊटर पर WPS बटन दबाये
- अब आपका डिवाइस खुद से ही उस WIFI से कनेक्ट हो जायेगा
QR Code स्कैन करके भी आप wifi से कनेक्ट हो सकते है।
आजकल के कई राऊटर में QR Code को स्कैन करके कनेक्ट करने का एक विकल्प होता है। ए तरीका खास करके रेसोरेन्ट , कैफे और कई सार्वजनिक स्थानों जैसे की रेलवे स्टेशन , विमान घर , बस स्टेशन जैसे स्थानों पे होता है। ऐसे wifi को QR Code स्कैन करके या लिंक पर क्लिक करके आप सीधे wifi से कनेक्ट हो सकते है।
Router Admin पैनल का उपयोग करकेभी आप wifi से कनेक्ट कर सकते हो। सबसे पहले राऊटर को वायर या वायरलेस मेथड से कनेक्ट करे। अपने वेब ब्राउज़र मै Router का IP Address डाले, ip आमतौर ओपा 192.168.1.1 या फिर 192.168.0.1 होता है। Admin यूजर नाम और पासवर्ड डाले ( यदि नया राऊटर है या आपने नहीं बदला है, तो यह राउटर के बॉक्स या नीचे लिखा होता है ) अब WIFI सेटिंग में जाके नया पासवर्ड सेट करे।
ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप बिना पासवर्ड के WiFi से कनेक्ट हो सकते हैं। परंतु हमेशा ध्यान रखे की बिना अनुमति लिए किसी का WIFI उपयोग करना सिर्फ अनैतिक ही नहीं बल्कि गैरकानूनी भी है। इसी वजह से इन तरीकों का उपयोग केवल अपनी जानकारी बढ़ाने के लिए ही करे।
WiFI से बिना पासवर्ड के कंनेक्ट करने के लिए कौन सी एप का उपयोग करे ?
WIFI पासवर्ड को बायपास कारण की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए कई एप्स उपलब्ध है। लेकिन में यहाँ इस ब्लॉग में आपको एथिकल और सुरक्षित तारीको के बारे में बताऊंगा। इस एप का उपयोग आप तभी करे जब आप राऊटर के मालिक हो या फिर जब आपको मालिक की अनुमति प्राप्त हो।
WiFi WPS WPA Tester से WPS-enabled WiFi नेटवर्क से कनेक्ट कैसे करें?
- अपने स्मार्टफोन में Google play Storeओपन करे।
- अब सर्च बार में WiFi WPS WPA Tester टाइप करें।
- "WiFi WPS WPA Tester" ऐप को इंस्टॉल करें ( आपको ध्यान रखना है की एप सुरक्षित स्त्रोत से हो ) ।
- एप इनस्टॉल होने क बाद , एप को ओपन करे।
- यदि आपक फ़ोन रूटड है तो आपको ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे, लेकिन बिन रुट किये भी आप WPS नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हो।
- एप्प्लिकशन को ओपन करने के बाद, आपको पास के WiFi नेटवर्क्स की एक लिस्ट दिखाई देगी।
- अब आपको उस नेटवर्क को खोजन है जिनके पास WPS (WiFi Protected Setup) उपलब्ध है। ये नेटवर्क आमतौर पर WPS-enabled होते हैं।
- अब आप उस नेटवर्क यानी WIFI को चुने।
- WPS कनेक्शन के विकल्प पर क्लिक करें।
- कुछ राउटर्स का डिफ़ॉल्ट WPS पिन होता है, जिसे ऐप स्वतः पहचान सकता है।
- यदि नहीं है तो ऐप द्वारा बताये गए पिन को ट्राई कर सकते है।
- अगर पिन सही है और राउटर WPS को सप्पोर्ट करता हॉगा तो आपक फ़ोन wifi से कनेक्ट हो जायेगा।
- अब अगर इ कनेक्शन सफल हुआ तो आप इंटरनेट का उपयोग कर सकते है।
Disclaimer
इस ऐप का उपयोग केवल आपके निजी नेटवर्क या अनुमति प्राप्त नेटवर्क्स पर ही करें।
कई WiFi नेटवर्क्स ने सुरक्षा कारणों से WPS फीचर को डिसेबल कर दिया है, इसलिए यह तरीका हर नेटवर्क पर काम नहीं करेगा।
यह आपको WPS नेटवर्क्स से बिना पासवर्ड के कनेक्ट करने की अनुमति देता है।
यह तरीका पूरी तरह एथिकल तभी है जब राउटर मालिक से अनुमति प्राप्त हो।
आप इस ऐप से यह चेक कर सकते हैं कि आपका खुद का WiFi नेटवर्क सुरक्षित है या नहीं। अगर आपका राउटर WPS-enabled है, तो यह आपके नेटवर्क की सुरक्षा में मदद कर सकता है।
इस एप का उपयोग सिर्फ एथिकल कामो में ही करे। और इस बात का ध्यान रखे की कई पब्लिक वाईफाई हमारे डाटा चोरी करते है और इससे हमारा फ़ोन भी हैक हो सकता है तो सावधानी रखे। आशा है की इस ब्लॉग से आपको मदद मिली होगी । ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
आप का कोई प्रश्न या सलाह है तो आप कमेंट के जरिये बता सकते है ! में अवश्य उत्तर दूंगा।
धन्यवाद ।
0 Comments